*बिग ब्रेकिंग*
समय विराम से अजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर थाना चकेरी की पी आर वी 420 में तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही उनके सेट में बीमार महिला की सूचना प्राप्त हुई तो पुलिसकर्मियों ने बिना समय गवाएं उस महिला के परिजनों से दवा मिलने का स्थान पूछा और परिजनों से पूरी जानकारी प्राप्त होने के पश्चात पुलिसकर्मियों ने नौबस्ता में जाकर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी और बीमार महिला के परिजनों को दवा सौंपी।इस फैली महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार कार्य करने वाले राकेश चन्द्र मिश्रा विक्रांत शुक्ला और यदुवीर सिंह को नमन है।