*बिग ब्रेकिंग*
*समय विराम से अजय सिंह की खास रिपोर्ट*
देश में फैली करोंना महामारी से निपटने के लिए शासन, प्रशासन ने जिस तरह कमर कस ली है।उसी कड़ी में अपने समाज के असहाय दिव्यांग और मजदूरों को प्रतिदिन भोजन कराने के लिए कानपुर के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है प्रतिदिन हजारों की संख्या में विहिप रसोई में भोजन तैयार हो रहा है और जिले के प्रत्येक तय जगह पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन वितरित किया जाता है।विहिप की इस मुहिम में समाज के कई व्यवसायी और समाजसेवी भी जुड़ चुके हैं।लॉक डाउन की बढ़ती अवधि को देखते हुए विहिप रसोई में अजेय रॉय जी डॉ उमेश शर्मा हरिओम पांडेय बबलू शर्मा हेमंत सेंगर आनंद सिंह कौशलेंद्र त्रिपाठी अमरनाथ जी अजय सिंह मुकेश यादव राकेश गुप्ता रामनरेश राजपूत शिवा गुप्ता लखन सिंह दीपू राजपूत राजेश राजपूत अमरेंद्र रॉय अमनीश हरेराम दुबे दिनेश राजपूत रचित मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्त्ता प्रतिदिन सहयोग कर रहे है।