बजरंग दल के करोना योद्धा डटे हैं मैदान पर

कानपुर नगर में जहाँ एक तरफ निरंतर करोंना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के साथ मिलकर आम जनमानस की सुरक्षा की हर सम्भव मदद करने का वादा किया है।लॉक डाउन अवधि से निरंतर भोजन वितरण के अलावा पूरे कानपुर में सनेटाइज का कार्य भी बजरंग दल कर रहा है सभी सरकारी कार्यालयों ए टी एम बैंक अस्पतालों के अलावा प्रत्येक मोहल्ले गलियों चौराहों पर भी सनेटाइज का कार्य निरंतर जारी है।इस कार्य मे विहिप के हेमंत सेंगर कौशलेंद्र त्रिपाठी अमरनाथ अजय सिंह आनंद सिंह मुकेश यादव राकेश गुप्ता रामनरेश राजपूत शिवा गुप्ता रचित मिश्रा महेंद्र कुमार पियूष मिश्रा लखन सिंह राज वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य समय दिया।